दान देने से पहले
अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्योकि तुम्हारे दान की भगवान से ज्यादा,
तुम्हारे भाई को जरुरत है
* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *
दान जरुरतमंद को ही दें
जो उसकी अहमियत को समज सके
और उसका सही जगह प्रयोग हो सके
जरुरतमंद को दान न देना अपने दान को रोड पर फकने जैसा है
* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *
सच्चा दान वही है,
जिसका प्रचार न किया जाये
जीवन के कठिन दौर में आत्मसम्मान के साथ धैर्य और हिम्मत के साथ काम करना भी सिखाते हैं।