“जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है…।।।”
सुख भी बहुत है और
परेशानिया भी बहुत है,
जिंदगी में लाभ है तो
हानिया भी बहुत है,
क्या हुआ जो प्रभु ने
थोड़े गम दे दिए
उसकी हम मेहरबानिया भी बहुत है !!![]()
मेरी औकात से बढ़ कर मुझे कुछ न देना
मेरे मालिक,
क्युकीं रोशनी भी अगर जरूरत से ज्यादा हो,
तो इन्सान को अँधा बना देती है |
सफ़र वहीँ तक है जहाँ तक तुम हो,
वरना इतना जिंदगी में सफ़र कौन करता है ||
चिंता दिमाग की शक्ति क्षीण कर देती है
और देर सबेर आत्मा को क्षति पहुचती है !
किसी गरीब को मत सताना
वो तो बस रो देगा
पर उपरवाले ने सुन लिया तो,
तू अपनी हस्ती खो देगा..
तुम निचे गिरके देखो..
कोई नही आएगा उठाने..
तुम जरा उड़कर तो देखो…
सब आयेंगे गिराने…!!
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है.
लोग भी,
रास्ते भी,
एहसास भी…
और कभी कभी हम खुद भी..!!
मृत्यु के लिए बहुत रास्ते है
पर,
जन्म लेने के लिए
केवल माँ है
Inspirational Death Quotes | सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.