अहिंसा एक विज्ञान है । विज्ञान के शब्दकोश में ‘असफलता’ का कोई स्थान नहीं ।
– महात्मा गाँधी
उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये।
स्वामी विवेकानन्द
केवल बुद्धि के द्वारा ही मानव का मनुष्यत्व प्रकट होता है।
प्रेमचंद
अगर आप सहमत हैं इस स्टोरी से तो कृपया अपना जबाब नीचे कमेन्ट बॉक्स में दें अगर आपका कमेंट सही हुआ तो हम उशे दिखायेगे
मुहावरा भजन सागर – अधजल गगरी छलकत जाय- अर्थात् ओछा आदमी ज्यादा उछलता है